मुस्कराहट की तलाश है
आँसुओं की चादर तले
कदमो की ख़्वाहिश है
मंज़िल हो धड़कनों के शोर तले
कहाँ ले आए ये डगर हमें
ढूंढ न पाओगे ऐ मुनासिर
इस राही को हमसफर न मिले
दर्द ने भी कहा होके काफिर
जश्न-ए -दीदार जहा
गुम हैं हम कही वहाँ
जाम ने हमसे कहा
"इस शाम को मुबारक बनाओ "
हमने ना , पर हमारे दिल ने कह दिया
"खुमार हैं आवारा हम
शिद्दत से दिल्लगी न करवाओ "
- Priya H. Rai
No comments:
Post a Comment